कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जलालपुर तहसील में गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कानूनगो भुवन प्रताप सिंह को सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के उसरहवा निवासी विपिन मौर्या से कानूनगो ने जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग की थी। धारा 24 के तहत पहले दो बार पैमाइश होने के बावजूद रिपोर्ट जानबूझकर नहीं लगाई गई थी। तीसरी बार फिर पैमाइश कराने पर कानूनगो ने रिश्वत की रकम तय कर दी।विपिन मौर्या ने पहले किस्त में आठ हजार रुपये दे दिए, लेकिन बाकी रकम देने से पहले उसने एंटी करप्शन टीम को पूरे मामले की जानकारी दे दी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही विपिन मौर्या ने शेष सात हजार रुपये कानूनगो को जलालपुर तहसील परिसर में दिए, टीम ने तुरंत छापा मारकर कानूनगो को रंगेहाथ पकड़ लिया।टीम आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। कार्रवाई के बाद से तहसील परिसर में हड़कंप मचा हुआ है और आम लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है।
जलालपुर तहसील में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, कानूनगो 7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा
जुलाई 10, 2025
0
Tags