शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियो के चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं, अवैध शराब की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम में दिनांक 13.07.2025 को थानाध्यक्ष नगसर मय हमराह के साथ चेकिंग के दौरान असांव रोड के पास वहद् ग्राम असांव से मुखबिर सूचना पर 04 नफर अभियुक्तों को दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली गिरफ्तार किया गया । दोनों ट्रैक्टरों की तलाशी लेने पर ईंटो के बीच से 10 पेटी बियर(अंग्रेजी), 20 पेटी देशी(शराब), 55 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 50 हजार है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
788.28 ली0 अवैध अंग्रेजी/देशी शराब व बियर के साथ 04 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
जुलाई 14, 2025
0
Tags