गंभीरपुर, आजमगढ़। दिनांक 28.01.2025 को आवेदक सार्जन यादव पुत्र शिवमूरत यादव ग्राम गोमाडीह थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के फोन पे पर एक लिंक आया जिसपर आवेदक द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही आवेदक के खाते से 60300 रूपया कट गया था। जिसपर आवदेक द्वारा साइबर कम्पलेन न0 1930 पर काल करके शिकायत न0 33101250012942 कर दर्ज कराया गया था। थाना स्थानीय के साइबर टीम उ0नि0 विपिन द्विवेदी, कम्प्युटर आपरेटर कुलदीप कुमार गुप्ता व कां0 शोएब द्वारा साइबर थाने की मदद से तत्काल कम्पलेन पर कार्यवाही करते हुए आवेदक के साथ हुए फ्राड का *60300 रूपये* होल्ड कराया गया था। जिसको रिलिज करने हेतु मा0न्यायालय से आदेश कराकर आवेदक के साथ हुए फ्राड की होल्ड धनराशि 60300 रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आजमगढ़ पुलिस की सभी से अपील-
आजमगढ़ पुलिस की तरफ से सभी से अपील किया गया कि किसी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें:-
सबसे पहले, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर *1930 पर* कॉल करें और घटना की जानकारी दें। इसके अलावा, आप राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल *(cybercrime.gov.in)* पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जितनी जल्दी आप शिकायत दर्ज करेंगे, आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
*कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और ओटीपी, किसी के साथ साझा न करें।*
*संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति से मिले ईमेल या मैसेज का जवाब दें।*
*ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करें।*
*अन्जान नम्बरों से आने वाले काल पर सावधानी पूर्वक निर्णय ले।*
*पुलिस द्वारा फोन कर या वीडियो काल कर डिजिटल अरेस्ट करने का कोई कानून नहीं है, ऐसे काल साइबर फ्राड करने वाले फ्राडेस्टर द्वारा किये जाते है, अतः आप सभी ऐसे आने वाले काल से जागरूक रहे व अन्य लोगो को भी जागरूक करें।*
*पुलिस टीमः-*
01. थानाध्यक्ष बसन्त लाल थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
02.उ0नि0 विपिन कुमार द्विवेदी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
03.कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए कुलदीप कुमार गुप्ता थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
04.कां0 शोएब कुमार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।