देवल संवाददाता,आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीए नायक अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 52 किलो का केक काटा गया और कार्यकतार्ओं ने उत्साह के साथ अपने नेता को बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरूआत सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में हुई, जिसमें विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। इसके बाद समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकतार्ओं ने ब्लड बैंक सदर में रक्तदान कर अखिलेश यादव की दीघार्यु की कामना की। पर्यावरण के प्रति अखिलेश यादव की रुचि को देखते हुए गांधी प्रतिमा के पास वृक्षारोपण भी किया गया(दैनिक देवल)। पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "हम सभी अखिलेश यादव की लंबी उम्र की कामना करते हैं और संकल्प लेते हैं कि 2027 में वे फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। प्रदेश की जनता योगी सरकार की दमनकारी, शोषणकारी और अत्याचारी नीतियों से त्रस्त है। महंगाई और बेरोजगारी ने 80% जनता को लाचार जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर दिया है।" उन्होंने योगी सरकार पर आरक्षण के मुद्दे पर भी निशाना साधा और कहा, "पीडीए समाज के आरक्षण को लूटकर सामान्य वर्ग को देने की साजिश को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी(दैनिक देवल)।" साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति को जनविरोधी और कमजोर बताते हुए कहा कि इससे विदेशों में भारत का अपमान हुआ है।
कार्यक्रम में चंद्रदेव राम यादव करैली पूर्व मंत्री, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव पूर्व मंत्री, विधायक नफीस अहमद,अखिलेश यादव, डॉ संग्राम यादव,पूजा सरोज, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, राकेश कुमार यादव गुड्डू, पूर्व मंत्री डॉ रामदुलार राजभर, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, करुणाकांत मौर्य, जयराम सिंह पटेल, अब्दुल्ला, देवनाथ साहु,अजीत कुमार राव, विवेक सिंह, रामप्यारे यादव,श्याम देव चौहान, लाइक अहमद, राजेश सरोज, दुर्गेश यादव, आशीष यादव, गौरव यादव,प्रदीप सहाय, डॉ हरिराम सिंह यादव,राज नारायणन यादव, डॉ धनराज यादव, हंसराज यादव, जगदीश प्रसाद, संतोष कुमार गौतम, प्रेम यादव, सुशील आनंद, विनोद गौतम, गोविंदा गौतम, राधेश्याम सैनी,विनीत राय, बबीता चौहान, गुड्डी देवी, द्रौपदी पांडेय, किरन श्रीवास्तव, बाल रूप सरोज, भोला यादव कवि, सूरज राजभर, मो. शाहिद प्रधान, जयवीर यादव, ओमप्रकाश राय,इस्लाम नट, सिंगरी गौतम, इंजीनियर अभिषेक यादव, ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव,सुषमा चौहान, संगीता जायसवाल आदि लोगों उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन जिला महासचिव हरिप्रसाद दुबे ने किया।