अतरौलिया, आजमगढ़।दिनांक 24.04.2025 को आवेदक सन्दीप कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी बढ़या थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के खाते से फिनेंशियल साइबर फ्राड करते हुये कुल 75,000 रु/- का साइबर धोखाधड़ी हुई जिसके क्रम मे आवेदक की शिकायत पर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत सं0 331042500XXXX दर्ज किया गया । साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा फ्राड हुये 50,000/- रु0 को होल्ड कर दिया गया । उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साइबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश (फंड रिलीज आर्डर) के क्रम में संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुये आवेदक के होल्ड हुये कुल 50,000 रुपये को वापस करा दिया गया ।
आवेदक सन्दीप कुमार यादव के शिकायत सं0 23112240156676 के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में साइबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा आवेदक के खाते में होल्ड हुई धनराशि कुल 50,000 रुपये को वापस कराया गया है ।