आमिर, देवल ब्यूरो ,शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नौली गांव निवासी 60 वर्षीय राम नयन पेड़ पर चढ़ते समय अचानक नीचे गिर पड़े जिससे उनकी गर्दन की हड्डी बुरी तरह टूट गई। यह दर्दनाक घटना पूरे परिवार के लिए गहरा आघात लेकर आयी लेकिन शाहगंज नगर में स्थित आर.के. हॉस्पिटल में डॉ. जेपी दुबे के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने कठिन ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवनदान दिया। इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में
डॉ. जेपी दुबे (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. अरविंद अग्रहरि (न्यूरो सर्जन), डॉ. सुनील दुबे (जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन) एवं शाहबाज नसीम (एनेस्थेटिस्ट) शामिल रहे।
डाक्टर के अनुसार आपरेशन की सफलता के बाद मरीज अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद वे पूरी तरह निराश हो गए थे परंतु डॉक्टरों की मेहनत और विशेषज्ञता ने उन्हें फिर से उम्मीद की रौशनी दिखाई। उन्होंने आर.के. हॉस्पिटल व डॉक्टरों की पूरी टीम का आभार प्रकट किया। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने इस सफलता पर प्रसन्नता जताते हुये कहा कि शाहगंज जैसे क्षेत्र में अब बड़े शहरों जैसा इलाज मिलना बड़ी उपलब्धि है।