तहबरपुर , आजमगढ़। मुकेश पाल पुत्र रूदल पाल साकिन जमालपुर काजी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 21.02.2025 अपने खाता संख्या 924XXXXXXXXXXX जो माँ जीबदानी रोड लाइंस के नाम पर है, से 49600 रूपये एक्सेस निलो मोबाइल एप से किसी अन्य खाते में पैसा ट्रान्सफर हो गया। आवेदक द्वारा साइबर कंप्लेन एकनालेजमेन्ट नं0 33102XXXXXदर्ज किया गया था जिससे आवेदक का 49600 रूपये होल्ड हो गये थे । आवेदक मुकेश पाल पुत्र रूदल पाल साकिन जमालपुर काजी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के साइबर कम्प्लेन की जाँच की गयी ज्ञात हुआ कि आवेदक द्वारा दिनांक 21.02.2025 अपने खाता संख्या 9240200XXXXXX जो माँ जीबदानी रोड लाइंस के नाम पर दर्ज है, से 49600 रूपये दिनांक 21.02.2025 को खाता संख्या 02832021XXXXX के खाते में भेजना था लेकिन गलती से किसी अन्य के खाता संख्या 334001001XXXXXXX में 49600 रूपये पैसा ट्रान्सफर हो गया। जाँच करने पर ज्ञात हुआ की उपरोक्त खाता संख्या के खाता धारक का नाम मोहम्मद शफी पुत्र मोहम्मद हनीफ पता SRN 86/1 हनुमान मंदिर नियर बाबा साहब अम्बेडकर मूर्ति समोर, धानिवबाग नालासोपारा इस्ट, धवीण पालघर ईस्ट, महाराष्ट्र पिन नं0 401208 है। जिसके खाते में 49600 रूपये होल्ड थे। पैसे को रिलीज करने के लिये मा0 न्यायालय आजमगढ़ से कोर्ट आर्डर बनवाया गया। कोर्ट आर्डर को सम्बन्धित बैंक को मेल कर आवेदक के 49,600 रूपये रिलीज कराया गया।