आमिर, देवल ब्यूरो ,रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक की मौत हो जाने से घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि रामपुर थाना क्षेत्र ग्राम सिधवन में 30 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि मृतक व्यक्ति कर्ज ले लिया था जिसकी भरपाई न कर पाने से हमेशा चिंतित रहता था, जिससे वह विगत दिनों कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने रामपुर प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने भदोही ले जाने की सलाह दी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही दाह संस्कार कर दिया।