पर्यावरण को संतुलित एवं संरक्षित रखने हेतु,अनुकूल जीवन शैली एवं जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत वाहिनी परिसर में जनसहभागिता, पर्यावरण की महत्ता एवं संवेदीकरण सुनिश्चित करने हेतु *वृक्षारोपण अभियान* के अंतर्गति जनजागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कराते हुए वृक्षारोपण अभियान - 2025 के अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय में आज दिनांक 09.07.2025 को *उपसेनानायक अशोक कुमार* के कुशल मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में वाहिनी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा वाहिनी में विभिन्न जगहों पर *495 फलदार/छायादार/औषधीय एवं सजावटी पौधों (नींबू, बेल, अनार, कटहल, अमरूद, आम आदि) का वृक्षारोपण* किया गया, साथ ही वाहिनी के समस्त कंपनियों के दलनायक/प्रभारी दलनायक द्वारा व्यवस्थापन स्थल पर वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान *शिविरपाल अमरनाथ यादव,सूबेदार मेजर बीजेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल सुंदर* व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।