कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत खरूवांव में केयर टेकर के मानदेय का घोटाला प्रकाश में आया है जिसमे पूर्व ग्राम पंचायत सचिव कमलेश कुमार एवं ग्राम प्रधान की मिलीभगत से चयनित समूह/केयर टेकर को मानदेय भुगतान न कर मानदेय दूसरे समूह/ केयर टेकर को कर बंदरबांट किया गया है। मामला सामने तब आया जब चयनित केयर टेकर की शिकायत पर जांच में सामने आया कि चयनित समूह/केयर टेकर लगातार चार साल से अधिक समय से कार्य कर रही है लेकिन चुनावी रंजिश के कारण ग्राम प्रधान केयर टेकर को मानदेय भुगतान वाले बाउचर पर हस्ताक्षर नहीं किए । चयनित केयर टेकर की शिकायत पर पूर्व मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने दिनांक 8/2/24 को ब्लाक जहांगीरगंज में सभी केयर टेकर की बैठक बुलाई थी और बैठक में खरूवांव की केयर टेकर रीता निषाद को 4/2/24 को सचिव और प्रधान द्वारा जारी नोटिस को अवैध/अमान्य घोषित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को जमकर लताड़ लगाई थी। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव कमलेश कुमार को रीता निषाद का मानदेय भुगतान करने और बिना मुख्य विकास अधिकारी के आदेश दिए किसी केयर टेकर को हटाया नही जा सकता का निर्देश दिया था। मुख्य विकास अधिकारी ने पत्रांक/शासनादेश 477 दिनांक 12/10/23 का सभी ग्राम प्रधान एवं सचिव और संबंधित को कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने को कहा था। परन्तु मुख्य विकास अधिकारी एवं शासनादेश को दरकिनार करते हुए पूर्व ग्राम पंचायत सचिव ने प्रधान से मिलीभगत कर चयनित समूह/ केयर टेकर को मानदेय भुगतान न कर दूसरे समूह में मानदेय का पैसा भेजकर बंदरबांट कर लिया जिसकी पोल तब खुली जब मानदेय न मिलने की शिकायत केयर टेकर द्वारा दिनांक 4/7/25 को पुनः मुख्य विकास अधिकारी से की जिसकी जांच में सामने आया कि दिनांक 12/10/23 के आदेश/शासनादेश को दरकिनार करते हुए चयनित समूह के अलावा दूसरे समूह के खाते में पैसा भेजकर बंदरबांट कर लिया गया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत खरूवांव में फरवरी मार्च 2024 से पहले एक भी रुपया केयर टेकर के नाम पर भुगतान नहीं किया गया है। ज्ञात हो केयर टेकर की नियुक्ति की प्रक्रिया वर्ष 2020 दिसम्बर में की गई है और वर्तमान किसी भी ग्राम प्रधान/पंचायत समिति द्वारा किसी भी केयर टेकर की नियुक्ति नहीं किया गया है। वर्तमान सभी ग्राम प्रधान वर्ष 2021 मार्च अप्रैल से कार्यरत हैं जबकि केयर टेकर ने खण्ड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत समिति का प्रस्ताव, समूह का प्रस्ताव,चयन प्रमाण पत्र, पूर्व सचिव द्वारा मानदेय भुगतान का दिया हुआ बाउचर पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश सहित कुल 13 प्रकार के साक्ष्य खण्ड विकास अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा न्याय दिलाने की मांग की है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश सहित कुल 13 प्रकार के साक्ष्य मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा न्याय दिलाने की मांग
जुलाई 13, 2025
0
Tags