देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। घोरावल विधानसभा के उम्भा गांव में वृहस्पतिवार को ऊम्भा नरसंहार की छठवीं बरसी मनायी गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी व ग्रामीणों ने मृतक आदिवासियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से हल्की नोकझोक भी हुई।
घोरावल के उम्भा गांव में छह वर्ष पूर्व भूमि विवाद में आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि भूमि विवाद में आदिवासियों की हत्या के बाद भी इस गांव में तमाम जनसमस्याएं हैं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी केवल आश्वासन ही मिलेगा, क्योंकि जहां पिछले वर्ष जमीन के मामले पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि निस्तारण हो जाएगा, बिजली की समस्या व नेटवर्क की समस्या पर उन्होंने अपनी बात कही थी लेकिन आज तक उस पर काम नहीं हो पाया है। वर्तमान सरकार केवल आश्वासन पर कार्य कर रही है। यह सरकार आदिवासियों की विरोधी है। कांग्रेस के आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि जहां एक ओर 5 जी नेटवर्क की बात होती है, वहीं सोनभद्र जिले के तमाम इलाके नटवर्क विहीन है। उत्तर प्रदेश को भारी मात्रा में राजस्व देने वाला जिला सोनभद्र के उम्भा गांव में निर्मित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी नेटवर्क की समस्या से जुझ रहे हैं। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष लल्लू राम पांडेय, अंशु गुप्ता, सुशील राव नंदलाल गोड़, बबुंदर गोड़, अनीता देवी, अतवारी, शांति गोड़ पुष्पा देवी, लाल देई, नागेंद्र गोड़ रामकुमार गोड़, रामपाल सिंह गोड़, युवा नेता राजन पांडेय, रोहित भारती, रामपति गोड़, संतलाल गोड़, बसंत लाल गोड़, बाबुंदर गोड, अनिल कुमार गोड़, इंद्र कुमार गोड़, राम सिंह गोड़, रविंदर गोड़ आदि मौजूद रहे।