सरायमीर, आजमगढ़।अबूं अंजर पुत्र कयामुद्दीन निवासी ग्राम कलौरी खुर्द थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के साथ दिनांक 09.08.2024 को फेसबुक पर उसके रिश्तेदार द्वारा विदेश में मुसीबत मे फंसे होने की बात को लेकर 25,000 रूपये ट्रांसफर करा लिये गये । बाद जानकारी हुई की वह फर्जी फेसबुक आईडी थी ।
दिनांक 09.08.2024 को अबूं अंजर पुत्र कयामुद्दीन निवासी ग्राम कलौरी खुर्द थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ 25,000 रूपये फ्राड के सम्बन्ध में साइबर पोर्टल पर शिकायत सं0 33108240098937 दर्ज करायी गयी थी । जाँच के क्रम में ज्ञात हुआ कि फ्राड धनराशि में से रू0. 10,000 विपक्षी मदातला गुरवा रेड्डी पुत्र लक्ष्मी रेड्डी निवासी मकान नंबर 6-197,तीसरी लेन श्रीनगर कॉलोनी,कुरनूल रोड, ओंगोल,प्रकाशम जिला,आंध्र प्रदेश - 523001 के खाते मे 10,000 की धनराशि जाने पर उनका खाता फ्रीज हो गया था । विपक्षी उपरोक्त से सम्पर्क कर आज दिनांक 03.07.2025 को आवेदक के खाते मे 10,000 रूपये वापस करा दिया गया है ।
*आजमगढ़ पुलिस की सभी से अपीलः-*
आजमगढ़ पुलिस की तरफ से सभी से अपील किया गया कि किसी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें:-
सबसे पहले, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर *1930 पर* कॉल करें और घटना की जानकारी दें। इसके अलावा, आप राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल *(cybercrime.gov.in)* पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जितनी जल्दी आप शिकायत दर्ज करेंगे, आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
*कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और ओटीपी, किसी के साथ साझा न करें।*
*संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति से मिले ईमेल या मैसेज का जवाब दें।*
*ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करें।*
*अन्जान नम्बरों से आने वाले काल पर सावधानी पूर्वक निर्णय ले।*
*पुलिस द्वारा फोन कर या वीडियो काल कर डिजिटल अरेस्ट करने का कोई कानून नहीं है, ऐसे काल साइबर फ्राड करने वाले फ्राडेस्टर द्वारा किये जाते है, अतः आप सभी ऐसे आने वाले काल से जागरूक रहे व अन्य लोगो को भी जागरूक करें।*
*पुलिस टीमः-*
01. कम्प्यूटर ऑपरेट सौरभ थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।