रानी की सराय, आजमगढ़। दिनाँक 01.07.2025 को आवेदक विजय राजभर पुत्र मोती राजभर नि0 चकसमस उर्फ भाउपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 16.06.2025 समय 11.30 बजे बाईक सवार एक पुरुष व एक महिला अज्ञात द्वारा आवेदक की मां को आवास दिलाने के नाम पर अपने साथ मोटर साईकिल पर बैठा कर कोटिला नहर के पास रुक कर आवेदक के मां के पहने हुए गहने एक जोड़ी बाली, नाक की फुल्ली , एक जोड़ी पायल आवास दिलाने में खर्च के नाम पर उतरवाकर ले लेना एवं जाते समय झपट्टा मारकर आवेदक की माँ का मंगलसूत्र छीन लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 201/2025 धारा 318(2),304 बीएनएस बनाम बाइक पर सवार एक पुरुष व एक महिला नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्तो 1- साहब लाल पुत्र स्व.मुसाफिर राम उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम बेला कलीचपुर उर्फ किशुनपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ , अभियुक्ता 2. नीरज उर्फ गुड्डी पत्नी रंगीले राम उम्र करीब 35 वर्ष निवासिनी ग्राम लहुआ खुर्द पल्हना थाना देवगांव जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया। दिनांक 03.07.2025 को उ0नि0 संतोष कुमार यादव, उ0नि0 हैदर अली मंसूरी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्तों 1- साहब लाल पुत्र स्व.मुसाफिर राम उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम बेला कलीचपुर उर्फ किशुनपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ , अभियुक्ता 2. श्रीमती नीरज उर्फ गुड्डी पत्नी रंगीले राम उम्र करीब 35 वर्ष निवासिनी ग्राम लहुआ खुर्द पल्हना थाना देवगांव जनपद आजमगढ को शाहखजुरा के डीह बाबा के स्थान के पास से समय करीब 08.00 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पांच अदद लांकेट (पीली धातु), चार जोड़ी बाली/टप्स(पीली धातु), एक अदद नाक की कील (पीली धातु), पांच जोड़ी पायल (सफेद धातु), एक अदद चैन (पीली धातु) व 24500/ रुपये नकद बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी किया गया।
आवास दिलाने का झासा देते हुए चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025
0
Tags