जीयनपुर, आजमगढ़। अभियुक्त 1.रामधनी राम पुत्र पंचम निवासी कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़ 2.गोविन्द पुत्र राजदेव निवासी कोलमोदीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3.मो0हारिश पुत्र अंसार निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना क्षेत्र महराजगंज से आवारा गोवंश को पकड़कर वध हेतु पैदल परिवहन करके ले जाते थे कि दौराने चेकिंग दिनांक 21.04.2024 को उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मय हमराह द्वारा अभियुक्तगण 1.रामधनी राम पुत्र पंचम निवासी कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़ 2.गोविन्द पुत्र राजदेव निवासी कोलमोदीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3.मो0हारिश पुत्र अंसार निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रतिबंधित पशु एक राशि गाय व दो राशि बछड़ा को वध हेतु ले जाते हुये पकड़ लिया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना बिलरियागंज पर मु0अ0स0 117/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम बनाम 1.रामधनी राम पुत्र पंचम निवासी कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़ 2.गोविन्द पुत्र राजदेव निवासी कोलमोदीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3.मो0हारिश पुत्र अंसार निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0अनुज कुमार पाण्डेय थाना बिलरियागंज द्वारा सम्पादित की गयी। उक्त के क्रम में-
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दूबे की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी आजमगढ़ महोदय द्वारा दिनांक 28.02.2025 को गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया तथा दिनांक 06.03.2025 को वादी मुकदमा थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दूबे की तहरीर पर थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 62/2025 धारा 2(B)(17)/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट बनाम 1.रामधनी राम पुत्र पंचम निवासी कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़ 2.गोविन्द पुत्र राजदेव निवासी कोलमोदीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3.मो0हारिश पुत्र अंसार निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना मुझ थानाध्यक्ष द्वारा सम्पादित की गई। दिनांक 09.07.2025 को थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा उपरोक्त गैंगेस्टर के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त रामधनी राम पुत्र पंचम निवासी कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़ उम्र 53 वर्ष को चुनहवा चौराहा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के पास से समय करीब – 05:35 बजे सुबह गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।