देवल संवाददाता,मऊ। आम आदमी पार्टी सेवा और संघर्ष के रास्ते पर चलते हुए पूरे प्रदेश में रचनात्मक कार्यक्रमों और जनता से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है,जिसके तहत प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी अस्पताल/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में साफ़-सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें जिलाध्यक्षों ने बढ़ चढ़ कर अपने अपने जिलों में सामुदायिक केंद्रों पर साफ-सफाई की।प्रदेश प्रभारी,सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे सफाई अभियान में कार्यकर्ताओं श्रमदान देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परदहा ब्लॉक मऊ(PHC) में साफ-सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम 24 घंटे राजनीति नहीं करते बल्कि,आप की पहचान संघर्ष,जनता की सेवा और रचनात्मक कार्यक्रमों से होती है,इसलिए जनता से जुड़े हुए मुद्दों के लिए संघर्ष करना और उसकी सेवा करना ही आप के एक-एक कार्यकर्ता का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास फैली गंदगी को साफ़ करना हम सबका दायित्व है,इसे करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए।प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित इस रचनात्मक कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अंकुर यादव,ऋषिकेश पाण्डेय,सुभाष यादव,अवधेश मौर्या, महेंद्र कुमार सहित कई नेता व तमाम साथी कार्यकर्ता मौजूद रहे।पूरे प्रदेश में चल रहे सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में सफाई का अभियान चलाया और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आम आदमी पार्टी का यह अभियान समाज में स्वच्छता और सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।आम आदमी पार्टी जनसेवा की अपनी प्रतिबद्धता को आगे भी इसी तरह जारी रखेगी और समाज की सेवा और समाज के अंतिम व्यक्ति को उसका हक दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।
यूपी के सभी जिलों के सरकारी अस्पताल/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में साफ सफाई के माध्यम से आप ने चलाया सफाई अभियान
जून 15, 2025
0
Tags