देवल संवाददाता,मऊ। सांसद घोसी राजीव राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जल जीवन मिशन के तहत संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जनपद में कार्यरत तीनों एजेंसियों द्वारा संतोषजनक कार्य में प्रगति न पाए जाने पर माननीय सांसद जी ने समस्त एजेंसियों को मैनपॉवर बढ़ाने तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने तीनों एजेंसियों को 3 महीने के अंदर शत प्रतिशत पूर्ण परियोजनाओं की सड़कों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता खराब पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने को कहा। बैठक के दौरान मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने समस्त एजेंसियों को दिसंबर 2026 के पूर्व समस्त परियोजनाएं शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एजेंसियों के कार्यों की मासिक समीक्षा करने को भी कहा जिससे इनके वास्तविक कार्य प्रगति की जांच हो सके। मनरेगा कार्यो की समीक्षा के दौरान सांसद महोदय ने जॉब कार्ड धारकों से ही कार्य कराना सुनिश्चित करने को कहा। मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में किसी भी तरह की मशीनों का प्रयोग न हो,यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी पात्रों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना का रैंडमलिय स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित लोगों द्वारा धरातल पर कार्य किया जा रहा है कि नहीं,इसका भी परीक्षण करने के निर्देश निदेशक आर सेटी को दिए तथा लीड बैंक मैनेजर को इन प्रशिक्षित लोगों को ऋण वितरण की कार्यवाही कैंप लगाकर सुनिश्चित करने को कहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति,प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने के अलावा जिला चिकित्सालय में दलालों का प्रवेश ना हो, यह अभी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने ओवर बिलिंग की समस्या को ठीक करने तथा खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय सीमा के अंदर ही बदलना सुनिश्चित करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए। श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक के दौरान ही माननीय सांसद ने ग्रामीण विकास विभाग,कृषि एवं किसान एवं कल्याण विभाग,पशुपालन विभाग,महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान माननीय सांसद के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय,माननीय विधायक मधुबन रामविलास चौहान,विधान परिषद सदस्य देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि,माननीय मंत्री उर्जा एवं नगर विकास विभाग के प्रतिनिधि,ब्लॉक प्रमुख घोसी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र,मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक सांसद की अध्यक्षता में संपन्न
जून 27, 2025
0
Tags