देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विंढ़मगंज थाना पुलिस ने चार गोवंशों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जंगली रास्ते से गोवंशों को वध के लिए झारखंड ले जाया जा रहा था। तस्कर की पहचान कुटमल यादव उर्फ विद्यानंद यादव पुत्र स्व. इंद्रनाथ यादव निवासी मुड़ीसेमर थाना विण्ढमगंज के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में गौ तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के कम में विण्ढमगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हीराचक मोड़ महुली से चार गोवंशों को बरामद करते हुए मौके से तस्कर कुटमल यादव उर्फ विद्यानंद यादव को धर दबोचा। इस मौके पर उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार व सियाराम सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।