देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नव सृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान को धराशाही कर अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। समाजसेवी
जोखन प्रसाद यादव ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई न होने की दशा में सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की अपील पर कचनरवां गांव में हास्पिटल निर्माण के लिए उदय लाल श्रीवास्तव व सीताराम ने संयुक्त रूप से वर्ष 1997 में पांच बीघा जमीन दान किया था। उदय लाल श्रीवास्तव द्वारा दान की गई करीब डेढ़ बीघा भूमि पर हास्पिटल बनकर संचालित है। वहीं सीताराम की साढ़े तीन बीघा भूमि को कैम्पस सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सुरक्षित रखा गया था। आरोप है कि मिलीभगत से कुछ लोगों द्वारा मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। शिकायत के बावजूद अतिक्रमणकारियों पर संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।