देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मधुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सभी ने समूचे केंद्र परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई किया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा है कि जब तक देश की मूलभूत सुविधाएं (खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य) सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश को सर्वश्रेष्ठ नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने बताया कि पार्टी हर महीने जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाएगी। मधुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से एकमात्र सफाईकर्मी था, जो अब सेवानिवृत्त हो चुका है। उसके बाद से केंद्र पर कोई सफाईकर्मी नियुक्त नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, अस्पताल में जांच से जुड़ी सुविधाएं और आवश्यक दवाएं भी नहीं हैं। कहा कि यह केंद्र मात्र एक भवन बनकर रह गया है। हमारा लक्ष्य मधुपुर स्वास्थ्य केंद्र को एक आदर्श स्वच्छता मॉडल बनाना है। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था अत्यंत दयनीय है।