पवई, आजमगढ़। दिनांक 25.06.25 समय करीब 10.45 बजे वादिनी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि *अभियुक्त आदर्श कुमार पुत्र जग्गी, निवासी असैथा बलजोर पट्टी, पो0 गैरवाह,थाना सरपतहां,जनपद जौनपुर* द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री को *शादी का झासा देकर, बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।* जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 188/25 धारा-137(2)/87 बीएनएस* बनाम बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । दिनांक 29.06.2025 को *उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्रा मय हमराह* द्वारा मुखबिर सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित *अभियुक्त आदर्श कुमार पुत्र जग्गी, निवासी असैथा बलजोर पट्टी, पो0 गैरवाह, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर, उम्र करीब 19 वर्ष* को *बागबहार चौराहे* से *समय करीब 10.40 बजे* गिरफ्तार किया गया।