मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए सभी से माह जुलाई से चलने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल
बनाने की अपील किया। कहा कि प्रकृति के साथ ही मानव हित में पौध रोपण बेहद जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को वृक्षारोपण करना होगा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अनूपम त्रिपाठी, क्रांति सिंह, राजा राम दूबे, अभिषेक मिश्रा, देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव, परमानंद, मनोज पांडेय, सलाउद्दीन, वीरेंद्र, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।