देवल, ब्यूरो चीफ, शक्तिनगर / सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 2025 सत्र के विश्व जल दिवस, पृथ्वी दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के तहत कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों एवं आम जनमानस में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए। इस संबंध में बीते 22 जुलाई को स्थानीय कर्मचारी विकास केंद्र के सरस्वती सभागार में उल्लेखित सभी अवसरों पर हुए तमाम प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में मुख्यतः निबंध, सुझाव, फोटोग्राफी, नारा एवं क्विज आयोजित किए गए, जिनमें सभी प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया। पहला कर्मचारी वर्ग, दूसरा संविदा कर्मी वर्ग तथा तीसरा कर्मचारियों की हाउस वाइफ का वर्ग रखा गया। बतादें कि यह पर्यावरण हितैषी तमाम कार्यक्रम एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के ईएमजी डिपार्टमेन्ट द्वारा आयोजित किया गया। जिसका मूल उद्देश्य सभी कर्मचारी तथा आम जनमानस को पूरे उत्साह के साथ पर्यावरण के प्रति प्रेम एवं संरक्षण हेतु जागरूक कराना था। एनटीपीसी सिंगरौली में पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर राजीव अकोटकर ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने सभी से आग्रह किया कि प्रत्येक जन अपने घर, मकान, दुकान आदि के आस-पास पौधरोपण कर हरित पृथ्वी बनाने का संकल्प लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जागरूकता बढ़ाएं। इस मौके पर एनटीपीसी सिंगरौली के जोसफ बास्टियन मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स), सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन), नीरज यादव, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।