देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृत यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेसियों ने शुक्रवार को शोकसभा किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने दो मीनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 241 लोगों की हुई मौत से देशवासी दुःखी है। बाद उन्होंने हादसे में मृतक के परिजनों को केन्द्र व राज्य सरकार से पांच-पांच करोड़ रूपए का आर्थिक मदद देने की मांग किया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने विमान हादसा पर दुःख प्रगट करते हुए कहा कि विमान से लंदन के लिए रवाना हुए यात्रियों की दर्दनाक मौत से हर तरफ शोक की लहर है। केंद्र सरकार से विमान हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि इस घटना से हर व्यक्ति हतप्रभ है। केन्द्र व प्रदेश सरकार को मृतक के परिजनों को अर्थिक मदद देनी चाहिए। इस मौके पर जय प्रकाश, बसावन गुप्ता, राजू कन्नोजिया, शंकर कन्नोजिया, फूल सिंह, शम्भू, बंगाली, चदंन, गुलाबी, अर्चना पासवान आदि मौजूद रहे ।