देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। म्योरपुर थाना पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वारंटियों की पहचान ओम प्रकाश पुत्र हरिकिशुन निवासी धनखोर, रामजीत पुत्र मोती निवासी जामपानी, जमुना पुत्र बुटन निवासी बघमंदवा व फूलचन्द पुत्र धरम निवासी बधमंदवा के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को वारंटी ओम प्रकाश, रामजीत, जमुना व फूलचन्द को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया।