देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रावर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के गुरौटी गांव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ की अध्यक्षता में संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि यूपी कांग्रेस के पूर्व सचिव करमचदं विंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जब से देश व प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, संविधान खतरे में है। यह सरकार सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर आमजन की आवाज को कुचल रही है। सरकार में बैठे अधिकारी बेलगाम हो गए है। दलितों, पिछड़ों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनकी आवाज दबाना चाह रही है, लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं है। राहुल गांधी आम जनता की समस्याओं को लेकर बीजेपी से सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहते हैं। कमलेश ओझा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार मौन है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महिलाओं पर अपराध लगातार बढ़ रहे है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि संविधान सिर्फ किताब नहीं, ये हमारी आवाज, हमारी पहचान, हमारी सुरक्षा और हमारा सम्मान है। इस मौके पर प्रेमनाथ चौबे, रमाकांत पांडेय, राजीव त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष फरीद अहमद, राजबली पांडेय, दयाशंकर देव पांडेय, अमरेश देव पांडे, अंशु गुप्ता, सूरज वर्मा, लल्लू राम पांडेय, अवनीश सिंह, घनश्याम देव पांडेय, रामेश्वरम यादव आदि मौजूद रहे।