देवल, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिलाधिकारी बीएन सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया।
बाद डीएम व सीडीओ जागृति अवस्थी की उपस्थिति में अधिकारियों एवं कर्मियों को पतंजलि की महिला महामंत्री पूनम ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। नागरिकों को स्वास्थ्य जीवन के लिए योग अपनाने पर बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने योग की उपयोगिता और इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि 15 से 21 जून तक योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। नियमित योग करने से होने वाले लाभों की जानकारी दी जाएगी। कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से शरीर स्वस्थ व मानसिक संतुलन बेहतर बना रहता है। बताया कि 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा में भारी संख्या में लोगों को योग के लिए प्रेरित करते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।