देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के मराची गांव में किसान व रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के विजयगढ़ किला स्थित मजार के मुजावर की हुई हत्या की घटना की सीबीआई जांच की मांग की जाएगी। मृतकों के पीड़ित परिजनों को पुलिस प्रशासन सुरक्षा की व्यवस्था करे। यह बातें बुधवार को पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक भगवती चौधरी ने कही।
दोनों हत्याओं के आरोपियों को पुलिस-प्रशासन कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए दबाव बनाया जाएगा। कहा कि देश व प्रदेश की सरकार आपराधिक घटनाओं को दबाकर सच्चाई छुपाने का काम कर रही है। सरकार के इशारे पर पुलिस घटनाओं को छिपा रही है। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़, शहर अध्यक्ष हाजी फरीद, बब्बू तिवारी, राजेश द्विवेदी, जितेंद्र पासवान, कमलेश ओझा, नूरुद्दीन खान, रमेशनाथ देव पांडेय, कन्हैया पांडेय, बृजेश तिवारी, इश्तियाक अंसारी, राजबली पांडेय आदि मौजूद रहे।