देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के मराची गांव में मृतक किसान अमरनाथ यादव के परिजनों से कांग्रेसियों ने मुलाकात किया। इस दौरान पूर्व विधायक भगवती चौधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़, शहर अध्यक्ष हाजी फरीद भाई, पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष बब्बू तिवारी, राजेश द्विवेदी ने पीड़ित परिजनों का हर संभव मदद करने व मृतक अमरनाथ हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।
शाहगंज के मराची गांव में बीते 17 जून की रात घर के बाहर सो रहे किसान अमरनाथ यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
बुधवार को कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक भगवती चौधरी के नेतृत्व में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व विधायक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिजनों की सुरक्षा का प्रबंध करने की मांग किया। इस मौके पर राजेश द्विवेदी, जितेंद्र पासवान, कमलेश ओझा, नूरुद्दीन खान उर्फ बाबू भाई, विनोद तिवारी, रमेशनाथ देव पांडेय, शशांक मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव, सोनी गुप्ता, कन्हैया पांडेय, बृजेश तिवारी, इश्तियाक अंसारी, राजबली पांडेय, सिराज भाई, रामेश्वर यादव आदि मौजूद रहे।