देवल संवादाता,वाराणसी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम करीब पांच बजे काशी पहुंचेंगे। वह श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे। इसी बीच वह कुछ परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। अफसर तैयारियों में जुट गए हैं।
मुख्यमंत्री लालपुर स्टेडियम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। यहां पुराने के बदले नया एस्ट्रोटर्फ लगाने का काम चल रहा है। यूपी कालेज के हॉकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ लगाने के बाद वाराणसी का यह तीसरा हाकी मैदान होगा जहां एस्ट्रोटर्फ लगा होगा। इसके लग जाने से बाद हाकी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अभ्यास कराया जा सकेगा।
इसके अलावा पांडेयपुर के मानसिक अस्पताल के परिसर में बन रहे 430 बेड के मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी कर सकते हैं। यहां जिला चिकित्सालय में अस्पताल के साथ ही साथ एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी और 430 बेड का अस्पताल भी होगा। इसके अलावा वाराणसी-भदोही मार्ग के निर्माण कार्यों का भी वह निरीक्षण कर सकते हैं।
इसका निर्माण 650 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। यह फोरलेन सड़क भदोही को वाराणसी और मछलीशहर से जोड़ेगी। इस परियोजना में नाला और डिवाइडर सहित पुलों और पुलियाओं का निर्माण शामिल है। रविवार को बैठक के बाद मुख्यमंत्री काशी में ही रात्रि निवास करेंगे और सोमवार की सुबह वह यहां से जाएंगे।
पुलिसकर्मी अतिरिक्त सतर्कता बरतें: पुलिस आयुक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन के मद्देनजर शनिवार की रात पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय में कमिश्नरेट के अफसरों और थानेदारों के साथ बैठक की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण से संबंधित सभी स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
संवेदनशील स्थानों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाए। ड्यूटी पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों का ध्यान मोबाइल फोन की बजाय आमजन की गतिविधियों पर हो। अधिकारी ड्यूटी पॉइंट पर ही पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे में ब्रीफ करें।