आजमगढ़। सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची तो डायल 112 तो हो गई बड़ी घटना, दबंग पाटीदारों ने मां, पिता व पुत्र को मारपीट कर किया घायल एक की हालत गंभीर, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतरडीहा गांव का है पूरा मामला। बतादे कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव के रहने वाले केदार सिंह कुछ दिन पूर्व अपने खेत की मेंढ़ पर एंगल गाड़ दिए थे। जिसको लेकर उनके पाटीदारों ने विवाद करते हुए जबरदस्ती खेत में घुसकर एंगल को उखाड़ फेंका। केदार सिंह ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत डायल 112 पर की तो लगभग दो घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस का कही अता पता नहीं चला। सूचना मिलने पर जब उनका पुत्र शाम को बलिया चलकर घर पहुंचा तो पहले से घात लगाए दबंग पाटीदारों ने मेरे पुत्र विजय सिंह पर हमला बोल दिए। जिसमें बीचबचाव करने गई मेरी पत्नी विमला को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें पत्नी और बेटे के सिर में गंभीर चोटे आई हालत गंभीर देख आनन फानन में स्थानीय अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अभी इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है।