शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास के तत्वावधान में स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75 वीं पुण्यतिथि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के सभागार में मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपेंद्र राय विशिष्ट अतिथियों और न्यास के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा स्वामी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि से आरंभ हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने स्वामी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।न्यास का वृत्त विनोद राय ने प्रस्तुत किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह व आमजन से न्यास को उसके सामाजिक कार्यों में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। न्यास का उद्देश्य व उसके भावी कार्यक्रमों के संबंध लेखा-जोखा मारुति कुमार राय ने उपस्थित जनसमूह के शपथ समक्ष रखा। न्यास की तरफ से अतिथियों एवं आए हुए सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन रासबिहारी राय ने किया। शशिधर राय ने भारत सरकार से स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की मांग की तथा उनका एक भव्य स्मारक गाजीपुर में बनाए जाने के लिए आम जन से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी स्वामी सहजानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की आज के समय में प्रासंगिकता विषय का विषय प्रवर्तन श्री माधव कृष्ण ने करते हुए स्वामी सहजानंद जी को समकालीन लोगों में संतुलित एवं अनुकरणीय बताया तथा उनके जीवन पर सांगोपांग प्रकाश डालते हुए उनकी पुस्तक मेरा जीवन संघर्ष सबको पढ़ने हेतु प्रेरित किया। गोष्टी पर उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किया तथा स्वामी जी के लिए भारत रत्न दिया जाना न्यायोचित एवं समायोचित बताया। मुख्य अतिथि भारत न्यूज एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक उपेंद्र राय ने अपने उद्बोधन में स्वामी जी को उनके व्यक्तित्व के अनुरूप सम्मान न मिलने की बात उठाई तथा सबसे अपील किया स्वामी जी को अपने जीवन में काम से कम एक प्रतिशत अवश्य रखें और स्वामी जी को सम्मान दिलाने के लिए सभी लोग तन मन से लगे उसमें अपनी भूमिका का निर्माण वही करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, प्रमोद दिक्षित बिजय कुमार राय, विनय कुमार राय मिथिलेश राय दिनेश राय चौधरी कृष्ण बिहारी राय विजय शंकर राय रविकांत राय निराला राय श्री शशांक शेखर राय आदि तमाम लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में सहयोग विपुल राय अरुण राय रामनाथ ठाकुर शिव शंकर राय , दिनेश चंद्र शर्मा राधे श्याम ओझा कृष्णा नंद राय मारुति कुमार राय बिपुल राय आदि उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमनारायण प्रधान एवं संचालन राजेश राय ने किया।
स्वामी सहजानंद सरस्वती के पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि, बोले उपेंद्र राय- व्यक्तित्व के अनुरूप स्वामी जी को नही मिला सम्मान
जून 26, 20252 minute read
0
Tags