देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढी टोल प्लाजा के पास कलिंगा कंपनी के जीएम की गाड़ी रोककर कंपनी के एचआर को फोन कर 10 लाख रूपए मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले स्कार्पियो सवार पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संतोष पांडेय पुत्र अमरेश चन्द्र पांडेय निवासी देवरी, सोनेन्द्र सिंह पुत्र स्व हिरा सिंह निवासी अशोक नगर, राकेश पांडेय पुत्र रमेश देव पांडेय निवासी उंचडीह, सतीश पांडेय पुत्र विजय कुमार पांडेय निवासी पापी व राजीव पांडेय पुत्र रमेश देव पांडेय निवासी ऊंचडीह थाना रावर्ट्सगंज के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार बीते 11 जून को कलिंगा कम्पनी के चालक अजय कुमार रजक पुत्र रामबली रजक निवासी अमतोरी थाना नवानगर जनपद सिंगरौली ने सदर कोतवाली में तहरीर दिया था कि कलिंगा कंपनी के जीएम डीजे नायक को बोलेरो नियो वाहन से लेकर अमलोरी एनसीएल प्रोजेक्ट सिंगरौली मध्य प्रदेश से अपने निजी काम से रॉबर्ट्सगंज आ रहा था। लोढ़ी टोल प्लाजा के आगे भिलाई बंधा के पास स्कॉर्पियों सवार पांच लोग उसका पीछा कर गाड़ी रोकवा दिया। बाद उसका मोबाइल छीनकर कम्पनी के एचआर हेमन्त डकुआ के पास फोन कर उनसे 10 लाख रुपए की मांग किया। पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस तहरीर पर पुलिस ने स्कार्पियो सवार उक्त पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के स्वर्ण जयंती चौक से पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। इस मौके पर एसओजी प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल अवधेश प्रजापति, अभिमन्यू यादव, सतीश सिंह, कांस्टेबल रितेश पटेल, अजीत कुमार, प्रेमप्रकाश, जयप्रकाश आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।