कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर सामाजिक संस्था वेल्सपन फाउंडेशन द्वारा संचालित वेल नेतृत्व परियोजना के अंतर्गत कृष्ण नारायण मैरिज होम रामपुर सरकारी में कौशल मेले का आयोजन हुआ। जहां हसनपुर जलालपुर, खानजहापुर, होरिलपुर, हुसैनपुर, कौरा की 150 महिलाओं और किशोरियों ने प्रतिभागिता किया।
कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत हंसराज, वेलस्पन के सीएसआर अधिकारी विजय राय, श्रीमती सुधा, एसआई. थाना बेवाना, हुसैनपुर के ग्राम प्रधान मंगला प्रसाद, जन विकास केन्द्र भितरीडीह के मनोज मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया।
प्रायोजित क्षेत्र की किशोरी बालिकाओं द्वारा गीत के जरिए अतिथियों का स्वागत किया गया। यहीं पर अतिथियों द्वारा महिलाओ की बिजनेस स्टॉल का भ्रमण करके महिलाओं का हौंसला, आफजाई करते हुए सामग्रियों की खरीद की गई। मेले को सम्बोधित करते हुए एडीओ पंचायत हंसराज जी ने कहा कि महिलाओं को आगे आने के लिए मज़बूत और जागरुक होने की जरूरत है। महिलाए किसी भी काम में पीछे नहीं है लेकिन उनका सम्मान के साथ आगे बढ़ने का मौका देना समाज की जिम्मेदारी है। वेलस्पन के सीएसआर अधिकारी विजयराय ने बताया कि प्रोजेक्ट वेलनेतृत्व के तहत हम गांव की महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य और आजीविका से संबंधित, जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाते है।
उद्यमिता मेले का दिशाबोध करते हुए सोशल एक्टिविस्ट मनोज मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक अधिकारों को सुनिश्चित करना वक्त की भारी जरूरत है। जिसमें आजीविका एक प्रभावशाली माध्यम है। जन विकास केन्द्र भितरीडीह की सचिव गायत्री ने बताया कि असमानता व गैर बराबरी के खिलाफ महिलाओं को आर्थिक रूप से उन्मुक्त होना जरूरी है। प्रोजेक्ट लीडर वसीम अकरम ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य एवं आजीविका को विकसित करना वेलस्पन का उद्देश्य है। उद्यमिता मेले के विविध सत्रों का संचालन जिला कार्यक्रम प्रभारी शहाबुद्दीन ने किया।
मेले को सफल बनाने में ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था की टीम से रमेश कुमार, पुष्पा, देपेश, केशमा, साधना, कविता, जूही श्रीवास्तव, जन विकास केन्द्र भितरीडीह की निरकला छोटेलाल गुलशन आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।