देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बासथान में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया। रविवार सुबह जब ग्रामीण सड़कों पर निकले, तो उन्होंने प्रतिमा की एक उंगली टूटी हुई देखी। इस घटना की जानकारी फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया, और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने अहिरौला-कप्तानगंज मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर अहिरौला थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को प्रतिमा की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरा, लाइट और बाउंड्री वॉल लगवाने का आश्वासन दिया। लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया, और सड़क पर आवागमन बहाल हुआ। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात दोषियों की तलाश जारी है।