देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए की तहसील स्तर पर जितनी भी शिकायतें आती हैं उसका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें एवं जो भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर आता है उसकी समस्याओं को सुने एवं यथाशीघ्र उसका निस्तारण कराए। उन्होंने तहसील में कागजातों का रख रखाव ठीक ढंग से करने एवं तहसील में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा न्यायालय वार 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं पाया गया कि उप जिलाधिकारी सदर के यहां 87 वाद लंबित है,उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर के यहां 135 वाद लंबित, तहसीलदार सदर के यहां 84 वाद लंबित,तहसीलदार न्यायिक के यहां 74 वाद लंबित,नायब तहसीलदार के यहां 31 वाद लंबित,नायब तहसीलदार न्यायिक सदर के यहां 03 वाद लंबित पाए गए। इस तरह कुल 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों की संख्या 414 पाई गई।जिलाधिकारी ने 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों के जल्द से जल्द निस्तारण के सख्त निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार न्यायिक सदर के यहां कुल 1371 वाद लंबित एवं तहसीलदार के यहां 1293 वाद लंबित पाए गए इसके निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने अपर उप जिलाधिकारी सदर को भी 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों के निस्तारण के निर्देश दिए।