देवल संवाददाता, मऊ। शारदा नारायन हास्पिटल मे विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया इस अवसर पर निःशुुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 110 मरीजो कि निःशुल्क सांस कि जांच कराया गया। स्वास्थ शिविर की शुरूआत शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर डा0 सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि अस्थमा फेफड़ों में होने वाली गंभीर बीमारी है,जो लगभग सभी उम्र के लोगों के लिए खतरा बन सकती है। अस्थमा में रोगियों को वायु मार्ग के आसपास सूजन और मांसपेशियों की जकड़न में दिक्कत होने लगती है,जिसके कारण सांस लेना कठिन हो जाता है। वैश्विक स्तर पर रिपोर्ट की जाने वाली इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल मई में विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य अस्थमा या दमा जैसी श्वसन संबंधी बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना,इसके लक्षणों को पहचानना,सही समय पर इलाज करवाना और अस्थमा से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। डा0 संजय सिंह ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ,घरघराहट,सीने में जकड़न,खांसी,थकान आदि अस्थमा के मुख्य लक्षण है। इस अवसर पर डा0 राहुल कुमार,डा0 सुदिप चैधरी,डा0 शमसाद,डा0 सतीश सिंह,सोमा आर्चाया आदि लोग उपस्थित रहे।