देवल संवादाता,वाराणसी |असि स्थित रामेश्वर मठ के स्वामी लखन स्वरूप ब्रह्मचारी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से औपचारिक भेंट की। यह मुलाकात न केवल एक शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि यह सामाजिक समरसता, नवस्फूर्ति, सनातन संस्कृति के मंगल कल्याण जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई।
इस दौरान ब्रह्मचारी महाराज ने वर्तमान समय में समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, युवाओं में आध्यात्मिक चेतना का संचार और सनातन धर्म के वैज्ञानिक पक्ष को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा इसकी सनातन संस्कृति में निहित है और जब तक समाज धर्म, सेवा और संस्कार से जुड़ा रहेगा, तब तक राष्ट्र अखंड और समृद्ध रहेगा।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संत महात्माओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संत समाज भारत की चेतना के संरक्षक हैं। उनके विचार और आशीर्वाद सरकार के लिए प्रेरणास्रोत हैं।