आमिर, देवल ब्यूरो ,खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अकबरपुर गांव में बकरी को डंडे से मार रहे पट्टीदार को मना करने पर उसने मां बेटी को लात घूंसों से पिटाई कर दिया। पीड़िता ने दो नामजद आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। बताते हैं कि गांव निवासी विधवा शीला देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार को पट्टीदार धर्मेंद्र और उसकी माता भानमती पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर के सामने बंधी बकरी को डंडे से मारने लगे। आरोप है कि पुत्री रागिनी ने विरोध किया तो उसे भी मारने लगे। बेटी को पिटता देख बचाव करने आईं तो मुझे भी मारने लगे। आसपास के लोगों को मौके पर आते देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।