देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी मानसून के दृष्टिगत बाढ़ की तैयारी/प्रबंधन कार्य योजना 2025-26 के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व सभी विभागों द्वारा की गई तैयारी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि बाढ़ की तैयारी के संबंध में बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना कर ली गई है तथा बाढ़ में सभी कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट वार लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि बाढ़ समितियो का गठन भी कर लिया गया है तथा संवेदनशील जगहों का चिन्हांकन कर वहां पर कार्य कराए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बाढ़ चौकिया पर डॉक्टर,एएनएम, फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगा दी गई है तथा सभी बाढ़ चौकिया पर दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल में आपातकाल के दौरान बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि बाढ़ से पूर्व सभी कर्मचारी जो ड्यूटी में लगे हैं उनके नाम और मोबाइल नंबर की सूची तैयार कर उपलब्ध करा दें तथा नविको का भी नाम एवं नंबर की सूची उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को बाढ़ के पूर्व संवेदनशील गांव के रास्तों को पूर्व में ही ठीक करने के निर्देश दिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। जिलाधिकारी ने लाइफ जैकेट सहित बाढ़ के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों का पूर्व में ही क्रास चेकिंग करते हुए खराब सामग्रियों को ठीक करने तथा आवश्यक होने पर बदलने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओ हेतु भूसे चारे आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए की बाढ़ के दौरान तालाब एवं अन्य जगहों का चिन्हांकन करें जिससे डूबने से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो। संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी में बाढ़ चौकिया पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट वार लगाने के भी निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक,मुख्य राजस्व अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी,खंड विकास अधिकारी,सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।