कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । आलापुर थाना क्षेत्र के सरफुद्दीन गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जलकर बुरी तरह से झुलसने से हुई मौत के मामले में क्षेत्र में फैली सनसनी।
विदित हो कि सरफुद्दीन गांव निवासी ममता पत्नी सुनील कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जलकर बुरी तरह से झुलस गई थी। घर के अंदर धुआ उठने से जब तक परिवाररीजन अंदर जाते गए तब तक ममता पूरी तरह से झुलस गई थी। परिजनों के मुताबिक यह घटना लगभग सुबह 8:30 बजे हुई। घटना के समय पति टेंपो लेकर कहीं बाहर गया हुआ था। सूचना पर आलापुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मय फोर्स के साथ गांव पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मायके वाले मौके पर पहुंच कर हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।
इस विषय में आलापुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि मायके वालों ने तहरीर दिया है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है।