कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा थाना को0 अकबरपुर में नवनिर्मित भोजनालय कक्ष का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित भोजनालय कक्ष से पुलिसकर्मियों को मेनू के अनुसार पोषणयुक्त भोजन मिलेगा। महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पुलिसकर्मी दिन-रात जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम करते हैं उनके कार्य क्षमता और मनोबल को बनाए रखने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। नवनिर्मित भोजनालय पुलिस कर्मियों को स्वच्छ,पौष्टिक और समयबद्ध भोजन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिससे उनके कार्य कुशलता में भी वृद्धि होगी। यह भोजनालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जिसमें स्वच्छता,उचित बैठने की व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इस पहल का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की कल्याण और उनके कार्य परिस्थितियों को बेहतर बनाना है। उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भोजनालय की गुणवत्ता और संचालन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोजनालय का संचालन नियमित रूप से सुचारू रखा जाए और पुलिस कर्मियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी भीटी, क्षेत्राधिकारी नितीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक को0 अकबरपुर, पीआरओ एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।