शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु इस बार जिले मे 50 खेत तालाब बनाने का लक्ष्य आवंटित किया गया हैं। इसके लिए किसानों को अनुदान भी दिया जायेगा। इच्छुक किसानो को योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।
जिला भूमि संरक्षण अधिकारी जीतलाल गुप्ता ने बताया है कि खेत तालाब योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष मे 50 खेत तालाब बनाया जायेगा। किसानों को अपनी लागत मु0 105000.00 रूपये से 20ग22ग3 मी0 साइज का तालाब खुदवाना होगा। जिसपर विभाग द्वारा 02 किस्तो मे 52,500.00 रू0 का अनुदान देय होगा। किसान तालाब खुदवाकर मछली पालन, सिंघाडा आदि की खेती कर मुनाफा कमा सकते है। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जो किसान खेत तालाब खुदवाना चाहते है वह ऑनलाईन पंजीकरण करवा लंे।