देवल संवाददाता,आजमगढ़। कप्तानगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के चिन्हित अपराध प्रवृत्ति के व्यक्तियों को आमंत्रित कर उनके साथ संवाद स्थापित किया गया।बैठक का उद्देश्य अपराधियों को मुख्यधारा में जोड़ना और अपराधमुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाना था। इस दौरान थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने उपस्थित लोगों को अपराध के दुष्परिणामों की जानकारी दी और उन्हें भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न होने की सख्त हिदायत दी।साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध या अवैध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन की ओर से यह एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है, जिससे समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, उप निरीक्षक मायापति पांडेय, काशी नाथ यादव, अमन तिवारी, प्रिंस मिश्रा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कप्तानगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में अपराधियों की काउंसलिंग बैठक संपन्न
मई 05, 2025
0
Tags