देवल संवाददाता,मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सामान्य जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराए जाने के निर्णय के उपलक्ष में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा मऊ में आजगढ़ मोड़ पर ढोल नगाड़ों के साथ ही आतिशबाजी व मिष्ठान वितरित करने के साथ ही हर्ष व्यक्त किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहसिक निर्णय लेते हुए देश की राजनीति में नया इतिहास लिखने का कार्य किया है। जातिगत जनगणना होने से भारत के अतिपिछड़ों को अपना संवैधानिक अधिकार पाने में सुविधा होगी।पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश राजभर ने मौके पर उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले का देश तथा प्रदेश का पिछड़ा वर्ग हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता है। प्रधानमंत्री के इस सराहनीय फैसले पर संपूर्ण पिछड़ा समाज ऋणी रहेगा। देश इस बात को जानता है कि अंतिम रूप से जातीय जनगणना देश की आजादी से पहले 1931 में हुई थी। विगत 94 वर्ष के लम्बे अंतराल में अधिकतर कांग्रेस या उनके सहयोगी दल सरकार में रहे लेकिन अफसोस की मोदी के अलावा किसी सरकार ने जातीय जनगणना के बारे में नहीं सोचा। आज उन्हीं कांग्रेस सपा राजद जैसे पार्टियों के नेता जातीय जनगणना का श्रेय लेने की होड़ में आपस में लड़ रहे हैं। अच्छा होगा कि ये लोग अपने ओछी राजनीतिकों किनारे कर पिछड़े समाज से माफी मांगे।प्रधानमंत्री के निर्णय से पिछड़े समाज में जश्न का माहौल है। देश और प्रदेश का पिछड़ा मोर्चा प्रधानमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।इस अवसर पर संतोष विश्वकर्मा,नीरज गुप्ता,मितरंजन राजभर, अवधेश वर्मा,अनिल चौहान,सुशील प्रजापति,भोला चौरसिया,नीतीश गोंड,चंदू पटवा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।