देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चकबंदी प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाते हुए घोरावल ब्लाक के भैसवार गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर चकबंदी अधिकारी का पुतला दहन किया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने बीते 13 फरवरी को भी कलेक्ट्रेट पहुंच कर चकबंदी प्रक्रिया में घोर अनियमितता बरतने का आरोप अधिकारियों पर लगाते हुए डीएम से शिकायत किया था। बताया गया कि चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी ने बीते 28 अप्रैल को गांव में तीन टीम बनाकर कब्जा परिवर्तन का निर्देश दिया था। चकबंदी विभाग की टीम गांव में कब्जा परिवर्तन के लिए पहुंची तो स्थानीय किसानों ने जमकर विरोध करते हुए सड़क जाम कर चकबंदी अधिकारी का पुतला दहन कियां कस्बा चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को किसी प्रकार से समझा बुझा कर उनका गुस्सा शांत कराया। इस मौके पर रामपाल पटेल, शिवपूजन पटेल, राममूरत मौर्य, सिद्धनाथ, बिरजू कुशवाहा, संजय कुमार, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।