देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रचनात्मक अभियान के तहत रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे परिसर में झाडू लगाकर आमजन को आल्टरनेटिव पालिटिक्स का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में सुधार किए बगैर हम वैश्विक शक्ति नहीं बन सकते। कोरोना काल में देश की जनता को एहसास हुआ था कि भारत में स्कूल और अस्पताल की कितनी खराब स्थिति है। आम आदमी पार्टी रचनात्मक कार्य करके यह संदेश देना चाहती है कि भारत के आम नागरिकों को अपने मौलिक अधिकारों के लिए आंदोलन करना चाहिए। विधान सभा अध्यक्ष दिनेश पटेल ने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों को समूचित स्वास्थ्य सुबिधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। अस्पताल में जरूरी जांच उपकरण सहित दवाईयों की कमी है। महिला जिलाध्यक्ष दुर्गा देवी ने कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों में गरीबों को सही ढंग से उपचार की सुबिधा नहीं मिल रही है। जिला सचिव कमला प्रसाद ने कहा कि मरीजों को सरकारी अस्पतालों से प्राइवेट हास्पिटलों में उपचार के लिए भेजा जा रहा है। जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी हास्पिटलों में दलाल खुलेआम घुम रहे हैं, जो मरीजों को बहला-फूसला कर प्राइवेट अस्पतालों में लेजाकर भर्ती कराते है। इस मौके पर अनवर अली, राजेंद्र मौर्या, प्रेम कन्नौजिया, सुरेंद्र पटेल, ललित पटेल, सुभाष, संजय विश्वकर्मा, सुनील पासवान आदि मौजूद रहे।