देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र।नेशनल हॉस्पिटल धर्मशाला रोड, राबर्ट्सगंज सोनभद्र में मरीज साहिद पुत्र अल्ताफ अली उम्र 16 वर्ष ग्राम दूबेपुर पोस्ट-पवनी जिला सोनभद्र का निवासी है, जो 23.04.2025 को शाम के समय पहाड़ पर से गिर गया था, तत्काल मरीज को लेकर जिला अस्पताल लोढ़ी गये फिर वहाँ पर इनके मरीज का इलाज हुआ, लेकिन मरीज को कोई आराम न मिलने के कारण मरीज को नेशनल हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज सोनभद्र के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल जी से चिकित्सीय परामर्श किये वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल ने मरीज की बिमारी का निश्चित रूप से इलाज हो जायेगा। हड्डी रोग चिकित्सक डॉ० अखिलेश पटेल ने मरीज को देखने के बाद आश्वासन देते हुये कहा की मरीज की रीढ़ की हड्डी टूट गयी है और दोनों पैर काम करना बंद कर दिया है और बताया की मरीज का ड11 (डी० इलेवन) फैक्चर के साथ-साथ पैराप्लेजिया हो गया है। इस बीमारी से निजात पाने के लिये मरीज के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन तत्काल करना पड़ेगा। नेशनल हॉस्पिटल में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल द्वारा मरीज के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन तत्काल सफलतापूर्वक कर दिया गया और मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य है।
मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य होने पर सोमवार 05.05.2025 को मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया और घर पर रहकर स्वास्थ्य लाभ लेने को कहा गया। इस प्रकार के मरीज का ईलाज अभी तक बड़े शहरों दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी में ही होता था, लेकिन नेशनल हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश पटेल जी द्वारा लगातार इस दुरह क्षेत्र में किटिकल मरीजों का सफलतापूर्वक आपरेशन कर के कीर्तिमान हासिल किया जा रहा है। आज इस मरीज के डिस्चार्ज के समय डॉ० आर०पी० सिंह एवं डॉ० अखिलेश पटेल, डॉ०वी० के० उपाध्याय, डॉ० हरीश कुमार के साथ हॉस्पिटल के प्रबन्धक निदेशक डॉ० लोकपति सिंह पटेल भी उपस्थिति रहे।