देवल संवाददाता, आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र से एक विधवा महिला ने भू-माफियाओं द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आईजी आजमगढ़ को शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़िता का कहना है कि वह अपनी आबादी की जमीन पर मरम्मत कर रही थी, लेकिन दबंग किस्म के लोग निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
रानी की सराय क्षेत्र की रहने वाली शीला देवी, जिनके पति देवनरायन की मृत्यु पिछले वर्ष दिसंबर में हो गई, अब अपने जर्जर कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं। घर की मरम्मत के लिए जब उन्होंने निर्माण कार्य शुरू किया तो बगल गांव टुडीपुर के श्यामबली, मोहन, रामपलट, भगवत और बेलास नाम के लोगों ने न सिर्फ उनके दरवाजे पर पहुंचकर गाली-गलौज और धमकी दी, बल्कि दुकान किराया लेने से भी मना कर दिया।
शीला का कहना है कि वह विगत कई वर्षों से दुकानों का किराया लेती आ रही हैं, जो उनके पति ने 50 वर्ष पूर्व बनवाई थीं। पीड़िता ने जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम से लेकर थानाध्यक्ष तक कई बार लिखित शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं। शीला देवी ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि
"मैं विधवा हूँ, मेरे पास रहने को घर नहीं है। निर्माण करने पर ये लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैंने कई जगह शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।"