देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्माणाधीन सुरेकापुरम् तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर ने बताया कि गंगा प्रदूषण नित्रयंण इकाई उ0प्र0 जल निगम मीरजापुर द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत सुरेकापुरम् तालाब में गिरने वाले नालों का डायवर्जन करा दिया गया है तथा वर्तमान समय में नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा उक्त तालाब के सुन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत तालाब के गंदे पानी की निकासी का कार्य, तालाब के चारो तरफ पाथवें का निर्माण, विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का पौधरोपण, स्टील रेलिंग, कटस्टोन, पीचिंग इत्यादि कार्य कराये जाने है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को कार्य में त्वरित गति लाते हुये गुणवत्तापूर्व व ससमय कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।