देवल संवाददाता,आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात ने जनपद में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 387 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने शराब के नशे में सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचाने वालों को चिह्नित कर सख्ती बरती। यह अभियान शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया गया। शराब दुकान संचालकों को चेतावनी दी गई कि यदि उनकी दुकानों के सामने खुले में शराब पीते लोग पाए गए, तो उनके लाइसेंस रद्द करने की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों पर अब और सख्ती की जाएगी।